ब्रेकिंग फिरोजाबाद: 99% अंक लाकर प्रिया यादव बनी इंटरमीडिएट टॉपर, सपना है IAS बनकर देश सेवा का
नसीरपुर के लाछपुर गांव की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, सोशल मीडिया से दूरी बनाकर हासिल की सफलता
फिरोजाबाद:
सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में फिरोजाबाद की बेटी प्रिया यादव ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। नसीरपुर के लाछपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक की बेटी प्रिया की इस उपलब्धि से गांव से लेकर विद्यालय तक खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रिया यादव ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, परिवार और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि आज के युवा सोशल मीडिया में उलझकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। यदि सही दिशा में मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
प्रिया का सपना है कि वह IAS बनकर देश की सेवा करे। उसकी इस सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है। विद्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और छात्र-छात्राओं ने प्रिया को फूलों से लाद दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा, “प्रिया ने न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। वह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं।”