फिरोजाबाद में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 21 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने किया चालान
फिरोजाबाद। 12 मई 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उत्तर पुलिस ने सोमवार शाम विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना उत्तर पुलिस द्वारा कोटला चुंगी चौराहा, बम्बा चौराहा, टापा खुर्द चौराहा व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान जिन व्यक्तियों को शराब पीते हुए पकड़ा गया, उनके नाम इस प्रकार हैं— राजकुमार, हरी बाबू, शिव शंकर, चमन, प्रेमपाल, चंद्रशेखर, अकरम, निजाम, विपिन, बंटू, सुनील, लाखन, रामगोपाल, सोनू, सोपाली, सत्यम, जितेंद्र पचौरी, विकेश, गौरव और अंकित। ये सभी फिरोजाबाद जिले के अलग-अलग मोहल्लों व थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र, रितिक शर्मा, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, अमित कुमार व प्रशांत प्रताप सिंह शामिल रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों का शांति भंग करने व सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब सेवन के लिए चालान कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।