थाना जसराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वांछित अभियुक्त अरबाज गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 29 जून 2025 — थाना जसराना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 202/25 में वांछित अभियुक्त अरबाज पुत्र शेहवार निवासी मोहल्ला शीशपुरी, कस्बा एवं थाना जसराना को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में जसराना पुलिस टीम द्वारा यह गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से दर्ज धारा 87 बीएनएस में कार्रवाई की जा रही थी, जिसमें अब धारा 64/351(2)/127(3) की बढ़ोतरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।