अवैध मिट्टी खनन से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा, 26 वर्षीय युवक की मौत
परिजन सदमे में, अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग
फिरोजाबाद। थाना राजावली क्षेत्र के नगला पार निवासी 26 वर्षीय युवक की अवैध मिट्टी खनन से लौटते समय ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर चालक को नींद आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक की पहचान लोकेश शर्मा पुत्र वेद प्रकाश के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर हजरत खान का बताया जा रहा है, जिस पर लोकेंद्र शर्मा बतौर चालक काम करता है। मंगलवार देर रात ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जा रहा था। बताया गया कि सुबह लौटते समय थकान और नींद की वजह से चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार लोकेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
लोकेश चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और अवैध मिट्टी खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।