फिरोजाबाद – समाजवाद की विचारधारा ही सच्चा रास्ता: सपा महासचिव रामजीलाल सुमन

फिरोजाबाद – समाजवाद की विचारधारा ही सच्चा रास्ता: सपा महासचिव रामजीलाल सुमन

समाजवादी पार्टी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने इटावा की हालिया घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला दो समाजों या जातियों का नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं का टकराव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वेद और शास्त्रों की जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति — चाहे वह दलित हो, शूद्र हो — पंडित हो सकता है। कथा पढ़ने का अधिकार सभी को है।

उन्होंने कहा कि “जो यह मानते हैं कि कथा वाचन या धार्मिक कार्य केवल एक जाति की बपौती है, वे गलतफहमी में हैं। इस आधार पर सामाजिक तनाव पैदा करना न्यायसंगत नहीं है।”

दलितों और पिछड़ों के सम्मान की बात करते हुए रामजीलाल सुमन ने दो टूक कहा कि “जो लोग दलित और शोषित वर्ग के खिलाफ अत्याचार करते हैं, समाजवादी पार्टी उनकी मुखालफत करेगी। हम जाति के नाम पर किसी भी तरह के अन्याय का पुरजोर विरोध करेंगे।”

राजनीतिक सवालों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम निर्णय समाजवादी पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। वहीं भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए पार्टी रणनीति तैयार कर रही है।

आजम खान परिवार को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि आजम खान के बेटे का बयान ही बहुत कुछ कह देता है, उन्होंने स्वयं कहा है कि “समाजवादी पार्टी ने हमारी जितनी मदद की है, उतनी किसी ने नहीं की।”

प्रयागराज में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण को नजरबंद किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह दूसरे दल का विषय है, लेकिन यदि कोई किसी पीड़ित से मिलने जाता है और उसे रोका जाता है, तो यह निंदनीय है।

अंत में उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि “इस सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का भी पालन नहीं हो रहा है।”

Sharing Is Caring:

Leave a Comment