समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का जन्मदिन मनाया गया

समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का जन्मदिन मनाया गया

फिरोजाबाद।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय, दबरई फिरोजाबाद पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने केक काटकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और नेता जी की दीर्घायु की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव पार्टी के रीढ़ समान हैं और छात्रों, युवाओं तथा गरीबों के बीच उनकी गहरी पैठ है। उनका जीवन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ताओं, छात्र नेताओं और समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नेता जी के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन के पदाधिकारी, पूर्व विधायकगण, नगर अध्यक्षगण, महिला सभा एवं छात्र सभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment