खैरगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 18 पौआ अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
एसजीएम इंटर कॉलेज के पास से हुई गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद (खैरगढ़), 13 मई 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खैरगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना खैरगढ़ पुलिस ने सोमवार को एसजीएम इंटर कॉलेज, खैरगढ़ के खाली पड़े मैदान से एक व्यक्ति को 18 पौआ अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुमन सिंह पुत्र बंगाली बाबू निवासी प्रतापपुर, थाना खैरगढ़, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना खैरगढ़ पर मु0अ0सं0 62/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।