फिरोजाबाद में भटकता मिला सात साल का मासूम, पुलिस ने मां को सौंपा
मां बोलीं – अगर मेरा बच्चा नहीं मिलता तो हो सकता था बड़ा हादसा
फिरोजाबाद (रमनगर):
नगला विष्णु का रहने वाला सात वर्षीय अमन (पुत्र विजय) खेलते-खेलते घर से निकलकर रमनगर क्षेत्र में जा पहुंचा। मासूम अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था और रोता-बिलखता इधर-उधर भटक रहा था।
राहगीरों ने जब बच्चे को अकेले और डरा हुआ देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शांत कराया और उसका नाम-पता जानने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे की पहचान कर उसकी मां सुभाना से संपर्क किया।
कुछ देर में ही मां सुभाना रमनगर पहुंचीं और अपने बेटे को सकुशल देखकर भावुक हो उठीं। उन्होंने पुलिस का दिल से आभार जताते हुए कहा, “अगर मेरा बच्चा नहीं मिलता तो उसके साथ कोई भी हादसा हो सकता था।”
पुलिस की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की।