अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बाइक से घर लौटते समय हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बाइक से घर लौटते समय हुआ हादसा

जसराना (फिरोजाबाद):
थाना क्षेत्र के ओरछा रोड सिकंदरपुर पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हर्ष यादव (पुत्र विवेक यादव) निवासी अल्लापुर, तहसील जसराना के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्ष यादव सोमवार देर शाम बाइक से जसराना से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सिकंदरपुर के पास ओरछा रोड पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हर्ष यादव सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment