फिरोजाबाद तहसील समाधान दिवस पर जन समस्याओं का किया गया निस्तारण
फिरोजाबाद।
जनपद फिरोजाबाद की तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस माह के प्रत्येक प्रथम सोमवार को आयोजित किया गया इसी कड़ी में आज तहसील सदर फिरोजाबाद में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं को सुना गया और उनका त्वरित समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। शिकायतों में भूमि विवाद, पेंशन, विद्युत आपूर्ति, सड़क एवं नाली निर्माण से जुड़ी समस्याएं, साथ ही पुलिस से संबंधित मामले प्रमुख रहे। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का भरोसा दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, नगर निगम, विद्युत, जल निगम, समाज कल्याण व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने आमजन को उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया