फिरोजाबाद पुलिस की मेहनत लाई रंग, हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अदालत ने सुनाया फैसला
फिरोजाबाद।
प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत फिरोजाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ठोस साक्ष्यों और प्रभावी पैरवी के आधार पर हत्या के एक आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
थाना शिकोहाबाद में वर्ष 2021 में दर्ज हत्या के मुकदमे में आरोपी राजेश उर्फ मलुआ पुत्र रामबाबू, निवासी गोपाल डेयरी के पास, शिकोहाबाद को एडीजे-04 की अदालत ने दोषी करार देते हुए आजन्म कारावास एवं 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में कार्यरत मॉनिटरिंग सेल, अभियोजन पक्ष एवं कोर्ट में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों की सतत मेहनत का परिणाम है। इस मामले में अभियोजन अधिकारी अवधेश शर्मा, मॉनिटरिंग सेल और कोर्ट पैरोकार हेड कांस्टेबल वेदपाल सिंह की विशेष भूमिका रही।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशों पर चल रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अपराधियों को सजा दिलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।