फिरोजाबाद में युवक की संदिग्ध मौत,

फिरोजाबाद में युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
जमीन विवाद और पारिवारिक कलह बनी वजह, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद। थाना फरिया क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय निरेंद्र प्रताप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने अपने ही ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि 26 मई को निरेंद्र का अपने दो भाइयों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उनकी पिटाई की गई थी।

निरेंद्र प्रताप, विनोद कुमार के तीन बेटों में से एक थे। उनके पिता के नाम पर करीब 70 बीघा जमीन दर्ज है। जमीन के बंटवारे को लेकर नीरेंद्र और उनके भाइयों – लावेंद्र प्रताप व हेमेंद्र प्रताप – के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

मृतक की पत्नी का आरोप है कि निरेंद्र से अक्सर उनके घरवालों की कहा-सुनी होती रहती थी। दो दिन पहले ही वे अपनी ससुराल दबरई गांव (फिरोजाबाद) में एक शादी में शामिल होने गए थे, जहां वे कुछ पैसे लेकर पहुंचे थे। परिवार का शक है कि इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्हें मार दिया गया।

वहीं, मृतक के परिवार वालों का कहना है कि निरेंद्र के ससुराल और अपने ससुराल पक्ष से भी तनाव चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment