गलियों में जलभराव से परेशान मक्खनपुर के नागरिक, नगर पंचायत बनी तमाशबीन
वार्ड 2, 3 और 5 के हालात बदतर, लोगों ने जताया आक्रोश
फिरोजाबाद – जनपद के मक्खनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला तुरकिया में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। वार्ड संख्या 2, 3 और 5 की गलियों में भरे पानी ने स्थानीय निवासियों का जीवन मुश्किल कर दिया है। बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं, लेकिन सामान्य दिनों में भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नतीजतन, गलियों ने अब तालाब का रूप धारण कर लिया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत से शिकायत की गई, मगर जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पानी के जमाव से स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घरों के सामने जमा गंदा पानी संक्रमण और बीमारियों को न्योता दे रहा है।
जलभराव की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, जिसमें युसूफ अली, अर्जुन सिंह, डॉ. एस.के. अरुण, रमाकांत बजाज, राजीव गौतम, मनोज टेलर, चंद्रकांत, रवि कठेरिया, रामशंकर वाल्मीकि, हरि गौतम, खुर्शीद असलम, पूर्व प्रधान सीटी भाई, अजय कुमार व अतुल कुमार जैसे कई लोग शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत की चेयरमैन गीता दिवाकर पर उदासीनता और सहयोग न करने के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि “वोट मांगने सभी आते हैं, लेकिन काम कोई नहीं करता।”
स्थानीय जनता ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।