ओझा नगर में श्री 1008 पद्म प्रभु जिनालय जैन मंदिर निर्माण का भूमि पूजन, विधायक मनीष असीजा ने रखी प्रथम ईंट जैन समाज में उल्लास, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

ओझा नगर में श्री 1008 पद्म प्रभु जिनालय जैन मंदिर निर्माण का भूमि पूजन, विधायक मनीष असीजा ने रखी प्रथम ईंट
जैन समाज में उल्लास, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

फिरोजाबाद। ओझा नगर नगला करन सिंह में आज जैन समाज के बहुप्रतीक्षित श्री 1008 पद्म प्रभु जिनालय जैन मंदिर के नवनिर्माण का भूमि पूजन एवं नींव उद्घाटन समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्री मनीष असीजा ने शिरकत की और विधिवत रूप से मंदिर निर्माण की प्रथम ईंट रखकर कार्य का शुभारंभ किया।

समारोह में जैन समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। मंदिर निर्माण को लेकर समाजजनों ने एकजुटता और श्रद्धा का परिचय दिया। इस पावन अवसर पर विमलेश जैन, दिलीप जैन, मदन जैन, श्रीमती सोनी जैन, रश्मि जैन, मोना जैन, विद्या देवी जैन, अजय जैन, दिनेश जैन, मनीष जैन, पप्पू जैन, संजीव जैन, यशु जैन सहित जैन समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

स्थानीय पार्षद पप्पू देवी संखवार, मोनू प्रताप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी समारोह में सहभागिता कर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का वातावरण भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द से ओतप्रोत रहा। मंदिर निर्माण के इस महत्त्वपूर्ण चरण की शुरुआत को लेकर समाज में नई ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ है।

समाजजनों ने विधायक असीजा के प्रति आभार जताते हुए मंदिर निर्माण में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment