परिवार परामर्श केन्द्र की पहल से टूण्डला में लौटाई गई खुशियाँ
फिरोजाबाद, 18 मई 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना टूण्डला स्थित परिवार परामर्श केन्द्र ने एक बार फिर सौहार्दपूर्ण पहल कर एक परिवार को टूटने से बचा लिया। केन्द्र की टीम ने 18 मई को एक घरेलू विवाद से जुड़े मामले में दोनों पक्षों की उपस्थिति में आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए मामला शांतिपूर्वक सुलझाया।
पारिवारिक विवाद के कारण परेशान चल रहे दोनों पक्षों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित कर परामर्श केन्द्र की टीम ने समझौते की राह तैयार की। सुलह के बाद दोनों पक्ष अपने घर सकुशल रवाना हुए। इस मानवीय और संवेदनशील प्रयास के लिए दोनों परिवारों के सदस्यों ने फिरोजाबाद पुलिस की सराहना करते हुए आभार जताया।
फिरोजाबाद पुलिस का यह सराहनीय कार्य न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक उदाहरण है, बल्कि समाज में सौहार्द और विश्वास कायम रखने की दिशा में भी एक प्रेरक पहल है।