फ़िरोज़ाबाद: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से गई मरीज की जान, शव भी घंटों पड़ा रहा बाहर

फ़िरोज़ाबाद: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से गई मरीज की जान, शव भी घंटों पड़ा रहा बाहर

फ़िरोज़ाबाद।
सरकारी मेडिकल कॉलेज के 100 शैय्या अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां भर्ती एक मरीज की समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, एमआईसीयू में भर्ती मरीज को डायलिसिस के लिए ले जाया गया था, लेकिन डायलिसिस के बाद उसे वापस वार्ड में लाने के लिए करीब तीन घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके चलते मरीज की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई।

मामला यहीं नहीं थमा। मौत के बाद परिजन शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतज़ार करते रहे, लेकिन दो घंटे तक शव बाहर पड़ा रहा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया गया।

थक-हार कर परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और जाँच शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते एंबुलेंस मिल जाती, तो मरीज की जान बच सकती थी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

वहीं अस्पताल प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment