रजावली पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, असलहा और चोरी का माल बरामद
फीरोजाबाद।
जनपद फिरोजाबाद के थाना रजावली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रजावली पुलिस टीम ने कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में पुलिस को यह सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रामनगर से ओखरा जाने वाले मार्ग पर दबिश दी, जहां से पवन और सुरजीत नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त सुरजीत के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक बिना कागजात की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं, दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए दो बोरे गेहूं भी बरामद हुए, जो थाना नारखी के एक मामले से जुड़े हुए हैं।
इस संबंध में थाना रजावली पर अभियुक्त सुरजीत के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त पवन के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
1. पवन, पुत्र रामबाबू, निवासी ओखरा, थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद।
2. सुरजीत कुमार, पुत्र शशिपाल, निवासी ओखरा, थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद।
अपराधिक इतिहास:
दोनों अभियुक्त पहले भी थाना नारखी क्षेत्र में धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित थे।
बरामदगी का विवरण:
दो बोरे चोरी किया हुआ गेहूं
एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस
एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना कागजात)
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह
उप निरीक्षक धारा सिंह
हेड कांस्टेबल लखन सिंह
कांस्टेबल मुकेश कुमार
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।