केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान
फीरोजाबाद।
शिकोहाबाद में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मैनपुरी रोड स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में लाखों रुपये का केमिकल जलकर खाक हो गया। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें दो किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं, वहीं आसमान में उठते धुएं के गुबार ने लोगों को दहशत में डाल दिया।
घटना थाना शिकोहाबाद क्षेत्र की है, जहां संत जनू बाबा पुलिस चौकी के सामने स्थित उमेश इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जब आग लगी, उस वक्त फैक्ट्री में सात मजदूर काम कर रहे थे, जबकि एक मजदूर खाना लेने होटल गया हुआ था। उसके लौटने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बिहार के निवासी हैं।
फैक्ट्री से उठती आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फैक्ट्री के ठीक सामने पुलिस चौकी होने के कारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में मौजूद प्लास्टिक के ड्रमों में रखा लाखों का केमिकल जल चुका था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, फैक्ट्री में तेजाब तैयार किया जा रहा था और वहां तेजाब बनाने का कच्चा माल भी रखा हुआ था। आग इतनी भीषण थी कि इसके प्रभाव से पास के खेतों में खड़ी किसानों की फसलें भी झुलस गईं। हादसे के कारण किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
अधिकारियों ने फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन बड़ा आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है।