भगवान बुद्ध जयंती पर सपा कार्यालय में हुई संगोष्ठी, बुद्ध विचारों को आत्मसात करने का आह्वान
जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
फिरोजाबाद, 13 मई।
समाजवादी पार्टी के दबरई स्थित जिला कार्यालय पर भगवान बुद्ध की जयंती श्रद्धा एवं सादगीपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह यादव ने की। इस दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन, अहिंसा, करुणा और समता पर आधारित विचारों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सतेन्द्र जैन सौली, पूर्व एमएलसी प्रो. असीम यादव, शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, पूर्व विधायक श्री रामवीर सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री रमेश चंचल, राष्ट्रीय सचिव महिला प्रकोष्ठ डॉ. रोमा यादव, जिला महासचिव श्रीमती मीना राजपूत, जिला उपाध्यक्ष श्री रघुराज सविता, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री योगेश गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुमन देवी सविता, पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार उर्फ टीटू, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम सेवक यादव, श्रीमती इंद्रवती यादव, श्री हरिशंकर यादव, श्री गुलाब सिंह प्रधान, श्री वीरी सिंह प्रधान, श्री मोहित राठौर, श्री के वी यादव, श्री के सी गौतम, पूर्व एसडीएम श्री लखन सिंह, श्री जमोहन यादव, श्री विजय आर्या, श्री राजकुमार राठौर, श्री विकास यादव, श्री रोहित नंदवंशी, श्री दिलीप सिंह, श्री चरण सिंह, श्री अशोक यादव व श्री शम्मी कपूर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव श्रीमती मीना राजपूत ने किया। सभी ने भगवान बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर बल दिया।