फिरोजाबाद में एक करोड़ 78 लाख की नाजायज गांजा की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार
खाली ट्रक में छिपाकर गांजा ले जा रहा था आरोपी, रसूलपुर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई
फिरोजाबाद, 11 मई 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। थाना रसूलपुर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ 78 लाख रुपये मूल्य का 178.260 किलो नाजायज गांजा और एक खाली ट्रक (RJ 05 GC 0090) बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार आरोपी दिनेश बघेल पुत्र मान सिंह, निवासी भील नगर, थाना सकरौली, जनपद एटा (उम्र करीब 32 वर्ष) है, जो प्रेम नगर डाक बगला सर्विस रोड पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन से गिरफ्तार किया गया।
तस्करी का तरीका
पूछताछ में दिनेश ने बताया कि वह पिछले छह महीने से गांजे की तस्करी कर रहा है। वह सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर उसे खाली ट्रक में छिपाकर आगरा और मथुरा जैसे शहरों में फुटकर में ऊंचे दामों पर बेचता है। खाली ट्रक की आड़ में वह पुलिस को चकमा देने का प्रयास करता था, ताकि चेकिंग से बचा जा सके।
बरामदगी का ब्यौरा:
178.260 किलो नाजायज गांजा (अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत: ₹1.78 करोड़)
ट्रक संख्या RJ 05 GC 0090 (तस्करी में प्रयुक्त)
पंजीकृत अभियोग:
थाना रसूलपुर पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 194/25, धारा 8/20/29/37/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम अब आरोपी के अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
प्र0नि0 अनुज कुमार, उ0नि0 अमित तौमर, अजय अवाना, आयुष राणा, सुधीर कुमार अत्री, आदित्य प्रताप, हाकिम सिंह, ऋषभदेव भारद्वाज, का0 शिवम कुमार, मोरध्वज, है0का0 मौ0 आफताब, प्रणवीर, हरवीर सिंह (एसओजी), संदीप सिंह (एसओजी), उग्रसेन (एसओजी), जयप्रकाश (एसओजी) व अरुण कुमार (एसओजी) शामिल रहे।
पुलिस का संदेश:
फिरोजाबाद पुलिस का यह अभियान नशा तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की दिशा में एक मजबूत कदम है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जनपद की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पुलिस सतर्क और प्रतिबद्ध है।