IND-PAK Ceasefire: नहीं खुले बाजार अब भी दशहत बरकरार,सीमा पर बसने वाले लोगों की जुबानी चार रातों की कहानी

संघर्षविराम की घोषणा के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया और कई घंटों तक गोलाबारी करता रहा। पाकिस्तान की इस हरकत से बॉर्डर इलाकों में कई घर तबाह हो गए। खौफ के साये में जी रहे वहां के लोगों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं है। पता नहीं वह फिर कब हमला कर दे। ग्राउंड जीरो से अमर उजाला के रिपोर्टर बता रहे संघर्षविराम की अगली सुबह के हालात…

सुरक्षित ठिकानों पर लोगों ने ली है शरण

ऑपरेशन सिंदूर से बुरी तरह बौखलाए पाकिस्तान ने तंगधार में मंगलवार रात से ही कहर ढा रखा था। चार रोज तक हर रात भारी गोलाबारी की गई। इन चार दिनों में त्रिबुनि, शमसपोरा, बागबेला, दिलदार, भटपोरा, नवगाबरा गांव में 100 से ज्यादा घर तबाह हो गए। करीब 50 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि, अभी सरकार की ओर से आकलन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन लोगों के अनुसार यहां काफी नुकसान हुआ है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment