Himachal Bus Accident: मंडी में 200 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, दो लोग की मौत और 20 घायल

संवाद सहयोगी, मंडी। हिमाचल के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल (Himachal Bus Accident) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप उस समय हुआ, जब ठाकुर कोच की एक निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने कई घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती कराया गया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment