लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार नगला खंगर पुलिस को बड़ी सफलता, लूटा गया माल और वाहन बरामद

लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
नगला खंगर पुलिस को बड़ी सफलता, लूटा गया माल और वाहन बरामद

फिरोजाबाद, 16 जून।
थाना नगला खंगर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए आभूषण, नगदी, एक कार और मोटरसाइकिल बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, वादी जो कि सोना-चांदी के आभूषणों की फेरी करता है, ने 15 जून को थाना नगला खंगर में तहरीर दी थी कि वह 14 जून को ग्राम नगला मुकुंद बड़ा में विनीत पंडित के घर आभूषण दिखाने गया था। वहां अभियुक्त की पत्नी ने टॉप्स में पेंच बदलवाने के बहाने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद आरोपी दंपत्ति ने वादी को बंधक बना लिया, मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल, आभूषण व नगदी लूटकर कार की डिग्गी में बंद कर नहर में फेंक दिया।

इस मामले में थाना नगला खंगर पर मुकदमा संख्या 98/2025 धारा 309(4)/140(1)/123/127(2)/115(2)/352 बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के पर्यवेक्षण में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनीत पुत्र संतोष को फतेहपुर नसीरपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (DL 12 CC 2668), स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP 83 BW 7576) और लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात तथा ₹1500 नगद बरामद हुए। बरामद जेवरातों में हार, चूड़ियाँ, बिछुए, अंगूठियाँ, पायल, करधौनी, बच्चों की चैन आदि शामिल हैं।

पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सिरसागंज श्री अनिवेश कुमार, थाना प्रभारी गिरीश कुमार, चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment