फिरोजाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मोहम्मदाबाद कट के पास हुआ, जब बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
एत्मादपुर, आगरा के संवाई गांव निवासी अमित कुमार (25) अपने दोस्त हेमंत के साथ टीवीएस मोटरसाइकिल से फिरोजाबाद जा रहे थे। शाम करीब 6 बजे मोहम्मदाबाद कट के पास अचानक उनकी बाइक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर थाना टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना टूंडला के प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और लड़खड़ाकर बात कर रहे थे। मृतक अमित का सिर सीधे जमीन से टकराया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।