51 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से राजस्थान तक फैले नेटवर्क का खुलासा

51 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से राजस्थान तक फैले नेटवर्क का खुलासा

फिरोजाबाद।
जनपद पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स सेल और थाना पचोखरा पुलिस की संयुक्त टीम ने 51 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से राजस्थान के लिए गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर निहाल सिंह की पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रोका गया। तलाशी लेने पर म्यूजिक सिस्टम और डिग्गी में बने विशेष बॉक्स से 51 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से नशे के इस नेटवर्क से जुड़े थे और उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे।

फिरोजाबाद पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है और कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान और तेज़ी से चलाया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment