नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर ठग गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस और एलटी ग्रेड शिक्षक की फर्जी नियुक्ति पत्र और कॉल लैटर देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गंगादत्त पुत्र चंद्रदत्त, मीरा देवी पत्नी प्रमोद कुमार, और विजेंद्र उर्फ निक्कू पुत्र योगेंद्र बहादुर शामिल हैं। तीनों अभियुक्त जनपद औरैया के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपित लोग फर्जी विज्ञापन और दस्तावेजों के जरिए लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते थे। एलटी ग्रेड शिक्षक और यूपी पुलिस में भर्ती कराने का लालच देकर ये लोग फर्जी नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग कॉल लैटर तक तैयार कर देते थे।
पीड़ित राकेश कुमार निवासी ग्राम अरमराजट्ट थाना मक्खनपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने न सिर्फ उससे बल्कि उसके परिजनों, रिश्तेदारों और स्कूल स्टाफ समेत कुल 24 अभ्यर्थियों से नौकरी के नाम पर भारी रकम ऐंठी है। रुपये मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और धमकी तक दी।
पूछताछ में सामने आया कि मीरा देवी पीड़ित राकेश को जानती थी और उसी के जरिए गंगादत्त से संपर्क हुआ। वहीं, विजेंद्र उर्फ निक्कू का जनसेवा केंद्र है, जहां से वह फर्जी नियुक्ति पत्र और कॉल लैटर टाइप करता था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक यशपाल सिंह, रोहित तोमर, महिला उपनिरीक्षक पूजा सिरोही, कांस्टेबल आदित्य कुमार, दीपक कुमार और भूपेंद्र सिंह।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन और सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।