रसूलपुर पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दबोचा फिरोजाबाद, 06 जून 2025

रसूलपुर पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दबोचा
फिरोजाबाद, 06 जून 2025

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रसूलपुर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र स्व. राजकुमार निवासी एलानी नगर, टंकी वाली गली, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे बिजलीघर के पास कच्चे रास्ते से दबोचा। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रसूलपुर पर मुकदमा संख्या 258/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। अमित कुमार पर पहले से भी एक मामला दर्ज है, जिसमें उस पर विभिन्न धाराओं में आरोप लगाए गए हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अमित आनंद, उपनिरीक्षक श्रीकांत कटारिया, हेड कांस्टेबल डूगर सिंह और कांस्टेबल उमेश सिंह शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment