सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा गंभीर घायल
कनउपुर (मैनपुरी)।
थाना किशनी क्षेत्र के गांव कनउपुर निवासी सुमन देवी पत्नी सर्वेश अपने बेटे अंकित के साथ बुधवार को बाइक से आगरा जा रही थीं। लखनऊ एक्सप्रेसवे से जैसे ही फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हाईवे पर पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सुमन देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हादसे की जांच कर दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।