फिरोजाबाद में अपराध नियंत्रण को लेकर नई पहल, ग्राम सुरक्षा समितियों का पुनर्गठन

फिरोजाबाद में अपराध नियंत्रण को लेकर नई पहल, ग्राम सुरक्षा समितियों का पुनर्गठन

बॉडी:
फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ग्राम सुरक्षा समिति का नवाचारपूर्ण पुनर्गठन किया गया है।

जनपद में अब कुल 1153 ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन हो चुका है, जिनमें 563 शहरी और 600 ग्रामीण समितियाँ शामिल हैं। ये समितियाँ पुलिस के साथ मिलकर रात्रिकालीन गश्त, स्थानीय सूचना तंत्र को मजबूत बनाने और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

17 मई की रात, जिले के विभिन्न थानों में नवगठित समिति सदस्यों के साथ संवाद व संयुक्त गश्त की गई। पुलिस ने समिति सदस्यों को उनकी भूमिका और दायित्वों से अवगत कराया।

फिरोजाबाद पुलिस का संदेश साफ है—
“जनसहभागिता ही जनसुरक्षा की कुंजी है।”

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment