फिरोजाबाद के नगला कलुआ गांव में भागवत कथा के दौरान दूध को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडे चले और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

फिरोजाबाद के नगला कलुआ गांव में भागवत कथा के दौरान दूध को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडे चले और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घटना फिरोजाबाद थाना पचोकरा क्षेत्र के नगला कलुआ गांव की है, जहां भागवत कथा के समापन पर आयोजित भंडारे में दूध वितरण को लेकर कहासुनी हुई।

बताया जा रहा है कि दूध को लेकर एक दूधिया से विवाद शुरू हुआ। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई और लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया।
इस झड़प में दोनों ओर से करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
अस्पताल के विजुअल्स]
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

गांव में फिलहाल तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
रिपोर्टर दुष्यंत सिंह फिरोजाबाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment