फिरोजाबाद की ग्रीन पेटल पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
फिरोजाबाद, 13 मई 2025 —
शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ग्रीन पेटल पैकेजिंग फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में दोना-पत्तल तैयार किए जाते हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद अधिकांश कर्मचारी समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया।
घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।