फिरोजाबादः थाना नसीरपुर पुलिस ने एक अवैध तमंचा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 17 मई 2025
फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने जिले में बढ़ती अपराध को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चैकिंग अभियान के दौरान थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा 12 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रंजीत कुमार पुत्र प्रताप सिंह है, जो नगला मान सिंह थाना सिरसागंज का निवासी है। रंजीत कुमार के खिलाफ पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हथियारों का अवैध रखरखाव, चोरी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक रंजीत कुमार के खिलाफ थाना नसीरपुर में मु0अ0सं0-80/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा उसके आपराधिक इतिहास में थाना मक्खनपुर में धारा 379/411 (चोरी), 392/411/420/467/468/471 (डकैती, धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा), 3/25 आर्म्स एक्ट और 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार, उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह, कांस्टेबल उमेश कुन्तल, कांस्टेबल अर्चित तोमर और हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।
इस सफलता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों पर तेजी से कार्रवाई की जा सके।