फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज में लापरवाही से गई मरीज की जान, शव ले जाने तक नहीं मिली एंबुलेंस

फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज में लापरवाही से गई मरीज की जान, शव ले जाने तक नहीं मिली एंबुलेंस फ़िरोज़ाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के सौ सैया अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि मरीज की जान समय पर एंबुलेंस न मिलने की वजह से गई।

बताया जा रहा है कि मरीज को 100 शैय्या एमआईसीयू से डायलिसिस के लिए लाया गया था। डायलिसिस के बाद जब मरीज को वापस वार्ड में ले जाने की बारी आई, तो अस्पताल में करीब तीन घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली। इसी दौरान मरीज की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।

मामला यहीं नहीं रुका। परिजनों को शव ले जाने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ा। करीब दो घंटे तक शव अस्पताल के बाहर रखा रहा, लेकिन शव ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। आखिरकार मजबूर होकर परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment