थाना दक्षिण पुलिस को बड़ी सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार

थाना दक्षिण पुलिस को बड़ी सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 18 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सनी पुत्र बबलू निवासी गली नं. 2, संतोष नगर, थाना उत्तर तथा शिवम शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी 8/9 संतोष नगर, थाना उत्तर शामिल हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को बड़ी बाउंड्री बिहारीपुर जाने वाले रास्ते से दबोचा।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शिवम के पास से रियलमी कंपनी का एक चोरी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जो मु.अ.सं. 489/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित है। वहीं, सनी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जिसके आधार पर थाना दक्षिण में मु.अ.सं. 490/2025 धारा 3/25 A आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में

Sharing Is Caring:

Leave a Comment