तेज रफ्तार मैक्स ने छीनी दो जिंदगियां – मां और गर्भ में पल रहे नवजात शिशु की

तेज रफ्तार मैक्स ने छीनी दो जिंदगियां – मां और गर्भ में पल रहे नवजात शिशु की

फिरोजाबाद।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के एनएच-2 पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सवा उर्फ लवली पत्नी मोहम्मद शानू निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सवा अपने घर से दवा लेने के लिए निकली थीं। एनएच-2 पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही एक मैक्स वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरी। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मां और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

बताया गया है कि सवा की शादी को महज दो साल ही हुए थे। परिवार इस दर्दनाक हादसे से गहरे सदमे में है। हादसे के बाद‌ चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment