चोरी के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी, अवैध तमंचा और नकदी बरामद

चोरी के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी, अवैध तमंचा और नकदी बरामद

फिरोजाबाद, 13 मई 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना उत्तर पर पंजीकृत चोरी के मामले मु0अ0सं0 116/25 के वांछित आरोपी अतुल कुमार को आज पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, बिना नंबर की बाइक और चोरी की गई नकदी में से 4,650 रुपये बरामद किए गए हैं।

थाना उत्तर क्षेत्र के श्री गिर्राज जी धाम, नगला पान सहाय इलाके में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग करने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी अतुल कुमार घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की पृष्ठभूमि में, दिनांक 28 फरवरी 2025 की रात नगला पान सहाय निवासी सत्यपाल सिंह के बैटरी शोरूम से कैश चोरी की गई थी। इस मामले में थाना उत्तर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान अतुल कुमार सहित अन्य दो आरोपियों—कान्हा और विकास श्रीवास्तव—के नाम सामने आए थे।

अतुल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आगरा और फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, स्वप्निल कश्यप, रितिक कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, नीलेश कुमार और कांस्टेबल योगेन्द्र व नरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment