ग्राम अलीनगर कैजरा में कलश यात्रा व भागवत कथा का आयोजन आज, टीपू भाई व बिपिन के साथ प्रमोद कुमार ‘भीमा’ भी रहेंगे शामिल
फिरोजाबाद।
आज दिनांक 14 मई 2025 को ग्राम पंचायत अलीनगर कैजरा, राजा का ताल में धार्मिक आयोजन की भव्य शुरुआत होने जा रही है। इस अवसर पर कलश यात्रा व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन में क्षेत्रीय जनों के साथ-साथ प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है।
परिवार के सदस्य टीपू भाई व बिपिन के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के महानगर ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार ‘भीमा’ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे परिवारजनों के साथ पूरे आयोजन में भाग लेंगे।
इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा व उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगी, और भक्ति संगीत के बीच कथा स्थल तक यात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
तिथि: 14 मई 2025
स्थान: ग्राम पंचायत अलीनगर कैजरा, राजा का ताल, फिरोजाबाद
आयोजन: कलश यात्रा एवं श्रीमद्भागवत कथा
विशेष उपस्थिति: प्रमोद कुमार ‘भीमा’, जिला मंत्री, भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर
संयोजक: टीपू भाई व बिपिन परिवार
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा और व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायत एवं स्वयंसेवकों की ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।