गैंगस्टर हाजी भूरा कुरैशी की 94 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क

गैंगस्टर हाजी भूरा कुरैशी की 94 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क

फिरोजाबाद, 17 मई 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रसूलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या, बलवा, गाली-गलौज, पशु क्रूरता और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर मामलों में वांछित गैंगलीडर हाजी भूरा कुरैशी की 93 लाख 99 हजार 600 रुपये मूल्य की अवैध अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्त कर लिया गया है।

यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई। पुलिस टीम ने राजस्व विभाग की सहायता से यह कार्यवाही थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला छपरिया में की, जहां अभियुक्त ने अपनी पत्नी श्रीमती फरजाना बेगम के नाम पर एक पक्का आवासीय मकान, दुकान और गोदाम बनवा रखा था। सम्पत्ति का बाजार मूल्य लगभग 94 लाख रुपये आंका गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित द्वारा निर्देशित इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

हाजी भूरा कुरैशी का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर रहा है। उसके विरुद्ध फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर और रामगढ़ में सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, गैंगस्टर एक्ट, महामारी अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर धाराएं शामिल हैं।

फिरोजाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment