ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान: “अब अपराधी या जेल में हैं या जमीन के नीचे”, सेना पर टिप्पणी करने वालों की कड़ी निंदा

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान: “अब अपराधी या जेल में हैं या जमीन के नीचे”, सेना पर टिप्पणी करने वालों की कड़ी निंदा

फिरोजाबाद। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को फिरोजाबाद दौरे के दौरान कानून व्यवस्था, विपक्षी नेताओं के बयानों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कई तीखे और स्पष्ट बयान दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में पहले के मुकाबले अब बड़ा सुधार हुआ है।

राजभर ने कहा, “पहले की सरकारों में दंगे और कर्फ्यू आम बात हुआ करते थे। आज हालात बदल गए हैं। अब एफआईआर दर्ज होते ही 24 घंटे के भीतर कार्रवाई होती है। पुलिस या तो अपराधियों को जेल भेज रही है या जमीन के ऊपर कर रही है।”

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा पर दिए बयानों पर तंज कसते हुए राजभर बोले, “जब तक मलाई मिलती रही, भाजपा ठीक लगती रही। अब जब मलाई नहीं मिल रही तो उन्हें भाजपा से दिक्कत हो गई है।”

हाल ही में सुर्खियों में रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजभर ने कहा कि यह पूरी तरह सफल रहा है और सेना को इस मिशन में पूरी छूट दी गई थी। “पाकिस्तान खुद तस्वीरें भेजकर अपनी हार स्वीकार कर रहा है,” उन्होंने कहा।

कुछ नेताओं द्वारा सेना को लेकर की गई विवादित टिप्पणियों पर राजभर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “सेना देश की रक्षक है, उसमें हर धर्म और जाति के लोग हैं। उस पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”

राजभर के इन बयानों ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है बल्कि आने वाले चुनावी माहौल में भी यह चर्चा का विषय बन सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment