ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत फिरोजाबाद पुलिस ने स्कूल छात्रों को किया जागरूक

ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत फिरोजाबाद पुलिस ने स्कूल छात्रों को किया जागरूक

फिरोजाबाद, 13 मई 2025 —
अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन के दिशा-निर्देशों में चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति फेस–04” अभियान के अंतर्गत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना उत्तर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एसएसपी श्री दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्यों एवं बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने साइबर क्राइम, नशा उन्मूलन, बाल अपराध, महिला सुरक्षा और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जागरूकता सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनेक सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने सरल भाषा में उत्तर देकर समाधान किया।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment