ई-रिक्शा ने ऑटो को मारी टक्कर, सवारी गंभीर रूप से घायल घटना थाना उत्तर क्षेत्र के बंबा बाईपास की

ई-रिक्शा ने ऑटो को मारी टक्कर, सवारी गंभीर रूप से घायल
घटना थाना उत्तर क्षेत्र के बंबा बाईपास की

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के बंबा बाईपास पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक ई-रिक्शा ने चलती ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना रविवार को उस समय हुई जब ककरू कोठी से कोटला रोड की ओर जा रहा ऑटो बंबा बाईपास पर पहुंचा ही था कि अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसमें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठी सवारी को गंभीर चोटें आईं। घायल की पहचान सोहिल पुत्र पप्पू निवासी उर्दू नगर, मैडम वाली गली, थाना रामगढ़ क्षेत्र के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment